- जोधपुर शहर में अब तक 13 महिलाओं सहित कुल 30 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से तीन तुर्की से और तीन इंग्लैंड से लौटे हैं। जबकि मुंबई से जोधपुर तक की ट्रेन यात्रा के दौरान तुर्की से लौटने वाले पति-पत्नी के संपर्क में आने से एक युवती संक्रमित हो गई।
नागौर: स्क्रीनिंग करने पहुंची टीम को एनआरसी टीम समझा, लोगों ने रजिस्टर फाड़ा
नागौर के मकराना में कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर में स्क्रीनिंग कर रही है। मंगलवार को टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। यहां कई मोहल्लों में लोगों ने एनआरसी और एनपीआर करने का आरोप लगाकर टीम को स्क्रीनिंग नहीं करने दी। टीम के साथ बदलसूकी की उसका रजिस्टर फाड़ दिया।
भीलवाड़ा: 10 दिन में सिर्फ एक केस आया
भीलवाड़ा मे पिछले सोमवार यानी 29 मार्च से सिर्फ एक केस सामने आया है। वह केस चार दिन पहले सामने आया था। वहीं, 27 में से 14 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। इसमें से 9 को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। पूरे शहर में 13 अप्रैल तक महाकर्फ्यू लगा है।